छत्तीसगढ़बिलासपुर

सर्व सुविधायुक्त सभागार को बना दिया गोदाम ! बीटीआई के काम का है….

(दिलीप जागवानी ) : बिलासपुर: विवि शिफ्टिंग के लिए पुरानी बिल्डिंग के सभागार की सुरत बिगाड़ दी गई। अटल बिहारी वाजपेयी विवि प्रबंधन ने इसे अब गोदाम बनाने का फैसला लिया है।अब जबकि यहां बीटीआई का संचालन किया जाएगा इस स्थिति मे सर्व सुविधायुक्त सभागार बेहद उपयोगी है।

शिफ्टिंग के बाद अटल बिहारी वाजपेई विवि का सभागार गोदाम में तब्दील किया जा रहा है। पुराने दस्तावेज और कापियों की गठरियाँ यहां डंप किया गया है। सभागार के फर्श मे लगी कुर्सियां निकाल ली गई हैं। दर्शक और वक्ताओं से गुलजार रहने वाला विवि का सभागार उजाड़ कर दिया है।

इसे गोदाम बनाने किसने आदेश दिया या य़ह किसे सूझा पूछने वाले उसे खुराफाती मान बैठे है। दर्शकों को बता दें एयू के पुराने भवन के एक हिस्से मे कलेक्टर के आदेश पर बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान बीटीआई को उसके इस मूल स्थान लाया जा रहा हैं।

साथ मे बिल्हा विकास खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय भी यहां स्थानांतरित किया जा रहा है। उम्मीद है जन भावनाओं को देखते हुए अगले बरस से इस विशाल बिल्डिंग मे नॉर्मल स्कूल को फिर शुरू कर दिया जाए। करीब 25 साल पहले स्कुल बंद किया गया था।


बीटीआई प्रशिक्षण के दौरान व्यवहारिक शिक्षा और सांस्कृति गतिविधियों के लिए य़ह सभागार बेहद काम आयेगा। चूंकि अटल बिहारी वाजपेयी विवि अपने नए बिल्डिंग कोनी मे शिफ़्ट हो गया हैं इस स्थिति मे करीब एक करोड़ रुपये खर्च कर बनाया सर्व सुविधा वाला सभागार गोदाम मे बदलना अक्लमंदी नहीं कहा जा सकता वैसे भी शहर मे अच्छे ऑडिटोरियम की कमी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button