देश

सुप्रीम कोर्ट बर कपिल सिब्बल के बयान से विवाद ऑल इंडिया बार एसोसिएशन ने जताई नाराजगी चेयरमैन ने कहा सिब्बल कोर्ट में पेश न होने के लिए स्वतंत्र हैं…….

(शशि कोन्हेर) : राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल के सुप्रीम कोर्ट पर दिए बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. एक कार्यक्रम के दौरान कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के कुछ हालिया फ़ैसलों का ज़िक्र करते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट से कोई उम्मीद बची नहीं है.

कपिल सिब्बल ने कहा कि वे ऐसा 50 साल प्रैक्टिस करने के बाद कह रहे हैं. कपिल सिब्बल ने ज़किया जाफ़री के मामले और ईडी के अधिकारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का ज़िक्र किया. केंद्रीय क़ानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कपिल सिब्बल के बयान की आलोचना की है और कहा है कि ये उनकी मानसिकता के अनुरूप है.

उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी और उनके जैसी विचारधारा वालों के लिए अदालतों या अन्य संवैधानिक संस्थाओं को उनके पक्ष में या उनके हितों के हिसाब से काम करना चाहिए अन्यथा वे इन संस्थाओं पर हमला करना शुरू कर देंगे.

बार काउंसिल और ऑल इंडिया बार असोसिएशन ने कपिल सिब्बल के बयान पर नाराज़गी जताई है.

एएनआई से बातचीत में बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन और सीनियर एडवोकेट मनन कुमार मिश्र ने कहा कि कपिल सिब्बल का बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा- दो-तीन केस हारने का मतलब ये नहीं है कि वो न्यायपालिका पर ही निशाना साधे. केस हारने पर आप जज या न्यायपालिका को दोषी नहीं ठहरा सकते.

दूसरी ओर ऑल इंडिया बार असोसिएशन के चेयरमैन डॉक्टर एसी अग्रवाल ने कहा कि अगर कोई केस का फ़ैसला कपिल सिब्बल की पसंद से नहीं हो रहा है तो इसका मतलब ये नहीं है कि न्याय व्यवस्था नाकाम हो गई है.

उन्होंने कहा कि अगर कपिल सिब्बल ने व्यवस्था में भरोसा खो दिया है, तो वे कोर्ट में न पेश होने के लिए स्वतंत्र हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button