कोटा विधान सभा क्षेत्र की पदयात्रा में शामिल हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव….
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – बिलासपुर,जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान प्रत्येक विधान सभा मे 75 किलोमीटर की पदयात्रा स्वतन्त्रता की 75 वी वर्षगांठ पर ‘आजादी गौरव यात्रा ‘ निकाली जा रही है , जिसके तहत आज कोटा विधान सभा के पदयात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव पदयात्रा में शामिल हुए , पदयात्रा कोटा विधान सभा के बछाली खुर्द से प्रारम्भ होकर दोनासागर , गंगासागर , बिरगहनी , सेमरा, से चपोरा में खतम हुई ,
इस अवसर पर चंदन यादव रातनपुर मा महामाया मंदिर के दर्शन कर पद यात्रा शामिल होकर कोटा , बेलगहना , रातनपुर के कार्यकर्ताओ के बीच नई ऊर्जा की संचार किया
सभा को सम्बोधित करते हुए श्री चंदन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने घर घर तिरँगा का नारा दे रहे है ,जबकि स्वतन्त्रता आंदोलन में आरएसएस और भाजपा के तत्कालीन नेताओ की भूमिका शून्य रहा है,जब देश के युवा,मजदूर,किसान,महिला,बच्चे, विद्यार्थी देश की आज़ादी की जज्बा लेकर ,सर कफ़न डालकर अंग्रेजो के विरोध में आंदोलन कर रहे थे ,तब इनके आदर्श वीर सावरकर अंग्रेजो से पेंशन ले रहे थे ,श्याम प्रसाद मुखर्जी आंदोलन को कुचलने के लिए अंग्रेजो को पत्र लिख रहे थे ,मुस्लिम लीग के साथ गठजोड़ कर बंगाल में उप मुख्यमंत्री बने हुए थे ,जिन्होंने स्वतन्त्रता दिवस का बहिष्कार किया ,जिन्होंने तिरँगा को कुचला,जिन्होंने 70 वर्ष तक अपने कार्यालयों में तिरँगा न फहराकर दो रँगा झंडा को सम्मान दिया ,आज देश भक्त बनने का ढोंग कर रहे है
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यछ विजय केशरवानी ने नरेंद्र मोदी और भाजपा से प्रति प्रश्न करते हुए पूछा कि गांधी,तिरँगा और संविधान पर आस्था है तो गोडसे,दो रँगा को छोड़ना पड़ेगा और संविधान को अपनाना पड़ेगा । क्या भाजपा तैयार है?
श्री केशरवानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आंदोलन की उपज है ,जिसके प्रत्येक कार्यकर्ता, नेता राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत रहता है ,कांग्रेस ने ही देश को शून्य से शिखर तक पहुचाया है ,जिसमे हमारे नेताओं की बलिदान का एक एक कतरा शामिल है ,आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस त्याग ,बलिदान और तपस्या से बनी संपत्तियों को बेचकर देश चला रहे है ,गरीब जनता के साथ धोखा कर रहे है और अपने चन्द उद्योगपति मित्रो को उपकृत कर रहे है ,जिससे देश की आर्थिक स्थिति डांवाडोल है ,देश कागजी आंकड़ो में चल रहा है जबकि यथार्थ कुछ और है।
ज़िला प्रभारी चुन्नी साहू ने कहा कि इस पदयात्रा का स्लोगन है “जरा याद करो कुर्बानी ” यह स्लोगन भाजपा को आइना दिखाने के लिए है ,आज़ादी की लड़ाई का इतिहास बड़ा लम्बा है ,जिसने अनेको उतार चढ़ाव से गुजरा ,7 लाख लोगों से अधिक मारे गए ,जब देश आजाद हुआ तब देश अनेको समस्याओं से गुजर रहा था ,आर्थिक स्थिति कमजोर थी,आधी आबादी को दो जून की रोटी के लिए मोहताज़ होना पड़ता था ,शिक्षा,स्वास्थ्य,तकनीकी,विदेश नीति ,सेना के लिए आयुध सामग्री का अभाव ,देश के अंदर साम्प्रदायिक दंगे ,सीमा पर चीन-पाकिस्तान की टेढ़ी नजरें ,ऐसी विकट स्थिति में जवाहर लाल नेहरह, लाल बहादुर शास्त्री,इंदिरा गांधी,राजीव गांधी ने देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाया।
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने कहा कि पिछले 9 वर्ष में नरेंद्र मोदी और भाजपा ने देश कोउस चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया जहां महंगाई,बेरोजगारी, कमजोर आर्थिक स्थिति,जीएसटी ,नोटबन्दी,अग्निवीर सैनिक, भ्रष्टाचार जैसी समस्याएं देश को निगलने के लिए तैयार है आज युवा बेरोजगार है ,किसान की अपनी समस्या है ,मजदूर को मजदूरी नही मिल रही है ,मध्यम,निम्न वर्ग के व्यापारी जीएसटी से परेशान है ,अब तो हर आवश्यक वस्तु में जीएसटी लगाया जा रहा है ,जनता परेशान है किंतु केंद्र सरकार कुम्भकर्णी नींद में है , पड़ोसी देश दिवालिया हो रहे है , समय रहते आर्थिक स्थिति नही सुधरेगी तो देश विकट समस्या में फंस जाएगा।
पदयात्रा में विशेष रूप से ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दिछित ,रमेश सूर्या, यासीन खान , सुरेश चौहान, गणेश कश्यप, संतोष बघेल, जयराज सिंह , अरुण त्रिवेदी, राजू सिदार , मनोज शाहू, लछु महराज , सुभाष अग्रवाल ,अशोक अनंत , विजय जायसवाल,अली कश्यप, रावि परिहार, कृष्णा शाहू, संजू चौहान, भरत पटेल,फगुराम पाटले, शीतल जैसवाल, धर्मेंद्र देवांगन, सालिक यादव, दिलीप श्रीवास ,सहदेव राज, सोनू मानिकपुरी, नाजिरा खान , कुआरी बाई यादव , शैल जैसवाल,
वादिर खान,इलियास कुरेशी, शैलेश गुप्ता, देवेंद्र कौशिक ,पावक सिंह, राजा रावत, रवि रावत, आशीष अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में कोटा बेलगहना, और रातनपुर के कांग्रेसजन शामिल हुए ।