बिलासपुर

अखिल भारतीय शिक्षा समागम, स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला के छात्रों ने किया प्रोजेक्ट का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ…..

(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – अखिल भारतीय शिक्षा समागम ,, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रगति मैदान नई दिल्ली के भारत मंडापम में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री श्री धर्मेश प्रधान ने किया ।इस कार्यक्रम हेतु संपूर्ण भारत के स्कूल शिक्षा , उच्च शिक्षा , औशल विकास सहित राज्यों , केंद्र सासित प्रदेशों , केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय , टेक्निकल इंस्टीट्यूट , अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग ने भाग लिया।

अटल इनोवेशन मिशन ने पुरेहिंदुस्थान से टॉप परफॉर्मिंग विद्यालय और उसके इनोवेशन को इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु दिल्ली आमंत्रित किया ।छत्तीसगढ़ का नेतृत्व स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुदेशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों बिलासपुर ने किया ।

स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुदेशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर ने अपने प्रोजेक्ट ग्रीन शील्ड और कैटल रेगुलराइजर को प्रस्तुत किया ।छात्र कक्षा ११ वी कॉमर्स के कौशिक मजूमदार और कच्छा १२ बी के यशना जायसवाल अपने मेंटर डॉ धनंजय पाण्डेय के द्वारा शिक्षा समागम के प्रस्तुत किया जिसे अत्यंत ही सराहा गया ।

इस कार्यक्रम में अटल बिहारी बाजपेई विश्विद्यालय बिलासपुर के कुलपति प्रोफेसर आचार्य दिवाकर नाथ वाजपाई ने भी हिस्सा लिया ।छत्तीसगढ़ के स्टाल एस २ में पहुंचकर छात्रों का हौसला अफजाई की।प्रोजेक्ट के बारे में अन्य अधिकारियों के साथ छात्रों और मेंटर डॉ धनंजय पाण्डेय से विस्तृत चर्चा की ।बाद में अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग के मैडम दीपाली उपाध्याय, मैडम तन्वी, श्री शुभम गुप्ता, श्री प्रतीक देशमुख एवम सुमन पंडित से रिसर्च और स्कूल स्तर पर इनोवेशन पर विस्तृत चर्चा की ।और नीति अधिकारियों से शासकीय बहुदेशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर के पूर्व प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र गौराहा मेंटर डा धनंजय पाण्डेय और वर्तमान नेतृत्व डॉ चांदना पाल की तारीफ की ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button