ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट, बेहतर अनुसंधान की होगी परीक्षा
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट के अंतर्गत गुरुवार को रेंज स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बिलासा गुड्डी परिसर में किया गया, साइबर अवेयरनेस वीडियो-फोटोग्राफी इन्वेस्टिगेशन सहित कई प्रतियोगिताएँ हुई जिसमे रेंज के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों अपने दक्षता का परिचय दिया.
बेहतर तकनीक, सूझबूझ, अनुसंधान के तौर तरीकों पर पुलिस खुद अपनी कसौटी पर कितनी खरी उतर रही इसके लिए हर वर्ष ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी पुलिस के अधिकारी व जवान बेहतर तकनीक के बल पर अपराधियों को सजा दिलाने के गुर सीखेंगे. गुरुवार को बिलासा गुड्डी प्रांगण में रेंज स्तरीय कंपटीशन का आयोजन किया गया.यहां साइबर अवेयरनेस वीडियो फोटोग्राफी इन्वेस्टिगेशन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का सजीव प्रदर्शन किया गया. इस प्रतियोगिता में स्थान बनाने वाले पुलिस अधिकारी व जवानों को मिलाकर राज्य की टीम तैयार की जाएगी, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए भेजा जाएगा.
इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद चयनित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी राज्य स्तर के लिए चुने जाएंगे, उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर रांची में होने वाली प्रतियोगिता में है सभी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का उद्देश्य,देश के सभी पुलिस बलों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ प्रोफेशनल कौशल भी डेवलप करना हैं। सभी पुलिस बल की कुछ न कुछ खासियत हैं। यह एक दूसरे से कुछ न कुछ सीखते हैं। और इसका सीधा फायदा पुलिसिंग में होता हैं।