अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम जिले में चलाएगा अन्न संग्रह, दान संग्रह
(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर। वनवासी विकास समिति बिलासपुर इकाई के द्वारा 15 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष की तरह इस बार भी अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा 1952 से चलाए जा रहे जनजातीय समाज की शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य के विविध सेवा कार्यों के लिए बिलासपुर नगर के प्रतिष्ठित नागरिक जनों से अन्न संग्रह, दान संग्रह अभियान चलाया जाएगा।
इसके लिए नगर के विविध स्थानों पर स्टॉल लगाए जाएंगे, वनवासी विकास समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के विविध भागों, कॉलोनी और बहुमंजिला भवनों में निवास करने वाले लोगों से संपर्क किया जा रहा है।ये स्टॉल सकरी,रामा लाइफ,नेचर सिटी,आसमा सिटी,मंगला चौक,अभिषेक विहार मंगला, दीनदयाल कॉलोनी मंगला, 27 खोली चौक,गजानन मंदिर पारिजात कॉलोनी,सिंधी कॉलोनी, महाराणा प्रताप चौक, रामा वैली, रामा वर्ल्ड, यदुनंदन नगर,दुर्गा मंदिर सिरगिट्टी,गणेश नगर, हेमू नगर,देवरीखुर्द,देवरी डीह, तोरवा,रामा मैग्नेटो माल के पास साई मंदिर, विनोबा नगर गायत्री मंदिर,पुराना बस स्टैंड, खपरगंज,गोंडपारा, देवकीनंदन चौक,महामाया चौक, नूतन चौक, कपिल नगर,रामायण चौक चांटीडीह, ख़मतराई, बहतराइ,राजकिशोर नगर वसंत विहार चौक, शक्ति चौक, शनि मंदिर चौक, कोनी गुरु घासीदास विश्विद्यालय ,कोनी कृष्णा विहार, बिलासपुर, श्रीराम क्लाथ मार्केट, महाराष्ट्र मंडल,टिकरापारा ,शासकीय स्कूल,ऋषि कॉलोनी के सामने स्टॉल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगाए जाएंगे।नगर समिति के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन भी अपनी दान राशि जमा की जा सकती है।इस हेतु दानदाता गण,समिति के उपाध्यक्ष श्री पूर्णेदु भट्ट 9993323423,सचिव श्री नीलेश 8827678056, कोषाध्यक्ष श्री श्याम सिंघानिया 9826307900,प्रांत महिला कार्य की सह प्रमुख श्रीमती स्वाति गुप्ता 9479114001 से भी संपर्क कर सकते हैं।