छत्तीसगढ़

पत्रकार हत्याकांड का मास्टरमाइंड ठेकेदार सुरेश चंद्राकर पर चौतरफा कार्रवाई, ठेका पंजीयन रद्द….

रायपुर – ,पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मास्टरमाइंड ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। राज्य सरकार और प्रशासन ने मिलकर सुरेश चंद्राकर पर सख्त कदम उठाए हैं।

एक ओर सुरेश चंद्राकर के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया है, तो वहीं दूसरी ओर जीएसटी विभाग ने भी उसके खिलाफ शिकंजा कस दिया है। अब राज्य सरकार ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का ठेका पंजीयन रद्द कर दिया है।

इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग ने भी उसके सभी ठेकों को निरस्त कर दिया है। बस्तर में सड़क निर्माण के कई कार्य सुरेश चंद्राकर के जिम्मे थे, जिन्हें अब रद्द कर दिया गया है।

राज्य सरकार ने इस कार्रवाई को लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं और सभी ठेकों पर नोटिस भेजा जा चुका है। हत्याकांड के बाद प्रशासन ने इस तरह की सख्ती दिखाते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि कानून के खिलाफ जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button