देश
दिल्ली में 11वीं क्लास तक के सभी स्कूल बंद..
दिल्ली में हवा जहरीली होती जा रही है, बढ़ते प्रदूषण के बीच ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। प्रदूषण को देखते हुए राजधानी दिल्ली में 12वीं क्लास को छोड़कर अन्य सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सोमवार से GRAP-4 लागू होने के साथ ही कक्षा 12वीं के अलावा सभी छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद होंगी। अगले आदेश तक सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी।
दिल्ली की कक्षा IX और कक्षा XI तक के सभी छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं 18.11.2024 (सोमवार) से अगले आदेश तक बंद कर दी जाएंगी।
स्कूलों के प्रमुखों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे इन कक्षाओं के छात्रों के लिए अगली तारीख तक ऑनलाइन मोड में कक्षाएं सुनिश्चित करें