छत्तीसगढ़

तीनो पटवारी राजस्व पटवारी संघ से बाहर….एक महिला के घर मे संदिग्ध हालत मे पाए गए थे..

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : जांजगीर चांपा जिला के लछनपुर गांव में 3 पटवारियों का वायरल वीडियो को जिला पटवारी संघ ने संज्ञान लिया है और जिला पटवारी संघ ने वायरल वीडियो में दिख रहे तीनो पटवारी को संघ से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और निष्कासन की कारवाई की है,संघ ने कहा की इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की और जब तक आरोपी दोष मुक्त नहीं हो जाते तब तक संघ में वापस नहीं लेने की विज्ञप्ति जारी किया है।

सोसल मीडिया में आज वायरल हुए वीडियो जिले भर में चर्चा का विषय बना रहा और वीडियो में दिख रहे तीन पटवारियों को लच्छनपुर गांव में एक महिला के घर देर रात ग्रामीणों ने संदिग्ध हाल में  पकड़ा और उनकी जम कर खातिरदारी की ,ग्रामीणों के साथ एक पटवारी की पत्नी और साली भी डंडा और बेलन लेकर पहुंचे   और अपने पति के साथ महिला की पिटाई की।

कोतवाली पुलिस ने पारिवारिक मामला बता कर नही किया था मामला दर्ज

वायरल वीडियो को 1 जून का बताया जा रहा है ,रात में हुए हंगामा के बाद महिला और ग्रामीण शिकायत करने सिटी कोतवाली पहुंचे ।लेकिन कोतवाली पुलिस ने इस मामले को पति पत्नी के बीच का विवाद में कारवाई से इंकार कर दिया था ।

पटवारी संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर   पटवारियों के कृत्य की निंदा की

1जून की रात गैर महिला के घर नशे में धुत तीन पटवारियों के संदिग्ध वीडियो को देखने के बाद जिला पटवारी संघ हरकत में आई और  मामले में संलिप्त तीनो पटवारियों को  संगठन से निष्कासित कर दिया है और पटवारियों के इस कृत्य की निंदा करते हुए मामले की जांच की मांग की और जांच में दोष मुक्त होने पर ही संगठन में शामिल करने की बात कही है,

इन पटवारियों का हुआ निष्कासन

जिला राजस्व पटवारी संघ ने जांजगीर तहसील के पटवारी  बाल मुकुंद राठौर,बुद्धेश्वर देवांगन और ,शिवरीनारायण तहसील के  पटवारी संतोष दास मानिकपुरी को संघ से निष्कासित करते हुए गलत काम करने वालो का सहयोग नहीं करने बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button