कालेज प्रबंधन की मनमानी ,अभ्यर्थी को प्रवेश काउसलिंग से वंचित करने का लगा आरोप….
(हेमंत पटेल) : जांजगीर चाम्पा जिला के उत्कर्ष डी एड महाविद्यालय में आज डी एड प्रवेश के लिए अंतिम भर्ती प्रक्रिया आयोजन किया गया, जिसमे छत्तीसगढ़ के अलग अलग क्षेत्र के अभ्यर्थी काउसीलिंग में शामिल होने पहुँचे लेकिन कालेज प्रबंधन ने 12 बजे से ही गेट में ताला लगाकर काउसीलिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी।
जिसके कारण पहले नंबर पर नाम रहने ने वाले अभ्यर्थी प्रवेश काउसलिंग से वंचित हो गए, कालेज प्रबंधन पर मनमानी और ढाई लाख रुपये लेकर अपने चहेते लोगो को लाभ दिलाने का आरोप लगाया।
इस मामले की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन में तहसीलदार को जाँच के लिए भेजा, जहाँ कालेज प्रबंधक ने एन सीई आर टी के आदेश का हवाला देकर 12 बजे गेट में ताला लगा कार बंद कमरे में कौसिलिंग करने का दावा किया।
इस मामले में जाँच में पहुचे अधिकारी ने कालेज परिसर ने ताला लगाने को गलत बताया और इस मामले ने अभ्यार्थियों को कलेक्टेट के नाम लिखित शिकायत करने के सलाह दी और उस जाँच के बाद आगे की प्रक्रिया होने का दावा किया।