बिलासपुर

कांग्रेस के शहर सरकार मे करोड़ों के फर्जीवाड़े का आरोप, विधायक अमर ने जाँच का किया दावा. ….

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर नगर निगम में 77 लाख के एफडीआर घोटाले का सबसे पहले उल्लेख भारतीय जनता पार्टी ने अपने आरोप पत्र में किया है. भाजपा जिला कार्यालय मे विधायक अमर अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस शासन वाले नगर निगम मे भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसकी जाँच कराने कहा है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस मे भाजपा विधायक अमर अग्रवाल ने बिलासपुर नगर निगम मे भारी भ्रष्टाचार का उल्लेख करते हुए कहा कांग्रेस महापौर के प्रशासन ने पांच सालों में नगर निगम की प्रॉपर्टी को कौड़ियों के मो ल बेच दिया उस पर राज्य मे मौजूद उनकी पार्टी की सरकार ने फंड नहीं दिया जिससे शहर का विकास थमा रहा. भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक अमर अग्रवाल के साथ उनके पार्टी से महापौर पद की प्रत्याशी पूजा विधानी पूर्व महापौर वाणी राव भाजपा के शहर अध्यक्ष दीपक सिंह ग्रामीण क्षेत्र के अध्यक्ष मोहित जायसवाल और पूर्व जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत उपस्थित थे. 14 बिन्दुओ वाले आरोप पत्र मे चर्चित 77 लख का एफडीआई घोटाला पहले क्रम पर रखा है. पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक अमर अग्रवाल ने साफ कहा की स्मार्ट सिटी फंड का दुरूपयोग किया गया. एक हजार करोड़ मे तत्कालीन भूपेश सरकार ने अपनी हिस्सेदारी का पूरा पैसा नहीं दिया और केंद्र से मिले फंड के करोडो रूपये का नगर निगम मे आपस मे बंदरबाँट किया. उन्होंने दावा किया की इस निकाय चुनाव मे भाजपा बहुमत साबित करेगी इसके बाद उनकी महापौर और जीते हुए पार्षद भ्रष्टाचार का कच्चा चिठ्ठा जाँच कर उजागर करेंगे और दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी.

सवाल के जवाब विधायक अमर ने कहा कांग्रेस के सत्ता वाले कार्यकाल मे कथित भ्रष्टाचार और घोटाले के लिए जिम्मेदार तत्कालीन निगम आयुक्त की जवाबदेही भी तय करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मे अमर अग्रवाल ने अरपा विकास की बात छेड़ दी और कहा यहां भी भाजपा शासन के समय अरपा विकास प के लिए बनाए गए प्राधिकरण के प्लान मे भ्रष्टाचार करने के इरादे से बड़ा हेर फेर किया गया. जिसे नए सिरे से वैज्ञानिक तथ्यों के अनुसार मूर्त रूप दिया जायेगा.

आधे घंटे चले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक अग्रवाल के अलावा किसी ने कुछ नहीं कहा यहां तक की महापौर की उम्मीदवार पूजा विधानी भी पूरे समय खामोश रही.

Related Articles

Back to top button