छत्तीसगढ़
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर शाहिद अली व अन्य के खिलाफ कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हथियाने का आरोप, पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया अपराध
(शशि कोन्हेर) : कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत प्रोफ़ेसर शाहिद अली के व कुछ अन्य के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
शाहिद अली पर आरोप है कि इनके द्वारा कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हासिल कर ली थी।
इस बाबत शैलेंद्र खंडेलवाल पिता
स्वर्गीय एस एल खण्डेलवाल नामक व्यक्ति के द्वारा थाने में शिकायत की गई थी कि एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर काम करने वाले शाहिद अली ने कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर उक्त नियुक्ति हासिल कर ली है।
इस पर जांच के उपरांत मुजगहन थाने में पुलिस ने उनके खिलाफ 420, 467, 466, 471 और धारा 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।