देश

केजरीवाल के आवास पर 171 करोड़ रु खर्च का आरोप, अजय माकन ने LG से की कार्रवाई की मांग

(शशि कोन्हेर) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाने को लेकर सियासी घमासान थमा नहीं है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कल आरोप लगाया था कि केजरीवाल के आवास पर खर्च की गई राशि 45 करोड़ रुपये नहीं बल्कि 171 करोड़ रुपये थी.

इसके बाद अजय माकन ने आज फिर एक ट्वीट किया. ट्वीट में पिटिशन की कॉपी शेयर करते हुए उन्होंने सीएम केजरीवाल पर कई सवाल उठाए और दिल्ली के एलजी से शिकायत करने की बात कही.

कांग्रेस नेता ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं LG से उपरोक्त बिंदुओं पर जांच करने का अनुरोध करता हूं. और यदि मुख्य लाभार्थी, मुख्यमंत्री और प्रमुख अपराधी, जीएनसीटीडी के पीडब्ल्यूडी मंत्री के खिलाफ दोष पाया जाता है, तो मुकदमा चलाने की मंजूरी दें.’

कांग्रेस की तरफ से कल आरोप लगाया गया था कि दिल्ली सरकार को अधिकारियों के लिए अतिरिक्त फ्लैट खरीदने पड़े, जिनके घरों को विस्तार के लिए मुख्यमंत्री आवास परिसर में कई निर्माण को गिराना पड़ा या खाली करना पड़ा.

कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन का आरोप है कि केजरीवाल बनावटी सादा जीवन जीते हैं और अपने आवास पर करोड़ों खर्च करते हैं. उन्होंने कहा कि इसके उलट दिल्ली में सादगी की मिसाल उनकी पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित हैं.

माकन ने आरोप लगाया, ‘शीला दीक्षित की पूरी कैबिनेट ने अपने शासन के 15 वर्षों में अपने घरों पर जितना खर्च किया, वह अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने महल के नवीनीकरण पर खर्च की गई राशि के बराबर भी नहीं है.’

उन्होंने कहा, “मैं समझाऊंगा कि 171 करोड़ रुपये कैसे खर्च किए गए. माकन ने बताया कि केजरीवाल के आधिकारिक आवास के बगल में चार निवास परिसर हैं. इन चार निवास परिसरों में कुल 22 अधिकारियों के फ्लैट हैं.”

उन्होंने कहा कि 22 में से 15 को या तो खाली करा दिया गया या फिर ध्वस्त कर दिया गया. वहीं बाकी बचे 7 को फिर से आवंटित नहीं करने का निर्देश दिया गया है. माकन ने आरोप लगाया कि इन फ्लैटों की भरपाई के लिए केजरीवाल सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 126 करोड़ रुपये की लागत से टाइप 5 के 21 फ्लैट खरीदे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button