देश

अयोध्या में एसपीजी के साथ ही एनएसजी के कमांडो ने संभाला मोर्चा….


(शशि कोन्हेर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को लगभग चार घंटे रामनगरी में होंगे। खालिस्तानी आतंकी के भड़काऊ वीडियो सामने आने के बाद पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। पीएम की विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत एसपीजी ने पहले ही डेरा डाला हुआ है। गुरुवार को एनएसजी के कमांडो ने भी अपना मोर्चा संभाल लिया है। इन दोनों एजेंसियों के कमांडो की सक्रियता बढ़ गई है। इसी के साथ यूपी पुलिस के आला अधिकारियों ने हजारों सुरक्षा कार्मिकों को मुस्तैद कर दिया है। शासन स्तर पर निर्देश दिया गया है कि हल्की चूक अक्षम्य होगी। नगर के सभी होटल और धर्मशालाओं को खंगाला जा रहा है।


इसी के साथ यूपी पुलिस के तीन डीआईजी, 17 एसपी और 38 एएसपी 15 किलोमीटर की सुरक्षा व्यवस्था को फुल प्रूफ करेंगे। जिसमे 82 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। इसके अंडर में 90 इंस्पेक्टर, 325 एसआई, 33 महिला एसआई, 2000 महिला कांस्टेबल के साथ एटीएस और एसटीएफ के कमांडो भी लगाए गए हैं। इसी के साथ 6 कंपनी सीआरपीएफ और इतनी ही रैपिड एक्शन फोर्स की मौजूदगी भी होगी। स्टेशन परिसर के ईद-गिर्द जीआरपी और आरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ सैकड़ो पुलिस कर्मियों की मौजूदगी होगी। यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 450 पुलिस कर्मियों की व्यवस्था की गई है।


केंद्र और प्रदेश की सभी खुफिया एजेंसियां रामनगरी में मौजूद हैं। सभी अधिकारी नगर के होटल और धर्मशाला में रुकने वाले लोगों के पहचान पत्रों की जांच कर रहे हैं। शक होने पर पूछताछ की जा रही है। यही नही नगर में प्रवेश करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। इसी के साथ बम और डॉग स्क्वायड भी जगह-जगह तलाशी अभियान में जुट गए हैं। सरयू नदी में भी पुलिस कर्मियों को मुस्तैद कर दिया गया है। जिससे जल मार्ग से कोई संदिग्ध व्यक्ति प्रवेश न कर सके । सोशल मीडिया सेल जिले की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। आपत्तिजनक मैसेज पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button