देश

उत्तराखंड और गोवा के साथ ही, यूपी की 55 विधानसभा सीटों के लिए, सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान..!

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 विधानसभा सीटों के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 55 सीटों के लिए सोमवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरु हो गया। । गोवा और उत्तराखंड में मतदान एक की चरण में संपन्न हो जाएगा। वहीं उप्र में मतदान के पांच चरण और शेष रह जाएंगे। तीनों राज्यों में चुनाव सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे। सभी सीटों पर मतगणना 10 मार्च को होगी। उप्र में दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर दो करोड़ से अधिक मतदाता 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। यहां दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली व शाहजहांपुर में मतदान होना है। तीनों राज्यों में चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वहीं, अंतिम दौर में निर्वाचन आयोग से कुछ रियायत मिली तो सभी राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी।

उप्र में पांच मंत्रियों सहित कई दिग्गजों की भी प्रतिष्ठा दांव पर

उप्र के दूसरे चरण में शाहजहांपुर सीट से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना नौवीं बार विधान सभा पहुंचने के लिए किस्मत आजमा रहे हैं। बिलासपुर से जलशक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, बदायूं से नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, चंदौसी से माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी चुनाव मैदान में हैं। आयुष राज्यमंत्री रहे डा. धर्म सिंह सैनी नकुड़ सीट से सपा के टिकट पर मैदान में हैं। सपा नेता व पूर्व मंत्री मो. आजम खां रामपुर व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार सीट से चुनाव मैदान में हैं। आजम जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button