छत्तीसगढ़
धान खरीदी केंद्र के औचक निरीक्षण में पहुँचे अमरजीत भगत, बेमौसम बारिश को लेकर कड़े इंतजाम करने के दिये निर्देश
रायपुर – छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज करवट लेने लगा हैं, कही-कही हल्की बारिश ने दस्तक दे हैं, मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को भी व्यवस्था कराने के दिशानिर्देश दिए हैं।
मंगलवार को अमरजीत भगत मंदिर हसौद अंतर्गत खरीदी केंद्र के औचक निरीक्षण में पहुँचे, और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
श्री भगत ने आम नागरिकों और किसानों से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना व बेमौसम बारिश के कारण धान खरीदी कार्यों में बाधा ना पहुँचे इसके लिए सभी व्यवस्थाओ के लिए निर्देश दिए।
आपको बता दे कि 1 नवम्बर से धान खरीदी शुरू हो चुकी हैं, सभी किसानो में धान खरीदी को लेकर काफी उत्साह हैं, सभी किसान अपने धान लेकर धान खरीदी केंद्रों में पहुँच रहे हैं, बेमौसम बारिश को देखते हुए अधिकारियों ने धान खरीदी केंद्रों में कड़े इंतजाम किए हुए हैं।