Uncategorized

WhatsApp यूजर्स के लिए आया कमाल का फीचर, कॉलिंग के लिए भी आया नया अपडेट..

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि कंपनी यूजर्स के लिए फेवरेट कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स को मार्क करने वाला फीचर रोलआउट कर रही है। यह अपडेट वॉट्सऐप फॉर iOS 24.11.85 में ऑफर किया जा रहा था।

इस फीचर की मदद से यूजर जरूरी और पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप्स को चैट लिस्ट में दिए गए डेडिकेटेड फेवरेट चैट्स में ऐड कर सकते हैं। इसी बीच कंपनी ने ऐप स्टोर पर वॉट्सऐप फॉर iOS 24.16.79 को भी रिलीज कर दिया है।

गुड न्यूज यह है कि इस अपडेट के ऑफिशियल चेंजलॉग के अनुसार वॉट्सऐप अब फेवरेट चैट्स और ग्रुप्स का फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर रहा है।

वॉट्सऐप के इस नए फीचर को बड़े लेवल पर रोलआउट किए जाने की जानकारी WABetaInfo ने X पोस्ट में दी। WABetaInfo ने एक नए चेंजलॉग का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार यूजर अब कॉल्स टैब में फेवरेट और चैट फिल्टर्स को ऐड कर सकते हैं

इसके लिए यूजर्स को ऐप सेटिंग्स को ओपन करके फेवरेट सेक्शन में जाना होगा। यहां से आप अपनी फेवरेट लिस्ट में कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स को ऐड कर सकते हैं। ऐड होने के बाद यह फेवरेट लिस्ट क्विक ऐक्सेस के लिए आपको दिखने लगेगी।

इस सेक्शन में आपको फेवरेट्स को रीअरेंज, ऐड या रिमूव कर सकते हैं। वॉट्सऐप ने ऐप स्टोर पर जो चेंजलॉग शेयर किया है, उसके अनुसार यूजर को अब नए कॉलिंग यूआई का भी एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें कंपनी अपडेटेड कंट्रोल और ज्यादा आसान ऐक्सेस ऑफर कर रही है।

रिफ्रेश लुक वाले कॉलिंग इंटरफेस में चलते-फिरते आसानी से मैनेज कर सकेंगे। यह अपडेट कॉलिंग फीचर की ओवरऑल रिलायबिलिटी को पहले से काफी बेहतर बनाता है। वॉट्सऐप नए फीचर्स को धीरे-धीरे डिवाइसेज तक पहुंचा रहा है। आने वाले कुछ हफ्तों में ये सभी आईओएस यूजर्स तक पहुंच जाएंगे।

Related Articles

Back to top button