देश

नीतीश कुमार के काफिले के लिए रोकी गई एंबुलेंस, जोखिम में मरीज की जान…..

(शशि कोन्हेर) : बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को सीएम नीतीश कुमार के काफिले के लिए मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को पुलिस ने रोक दिया. एंबुलेंस में मरीज काफी नाजुक हालत में था।

ऐसे में एंबुलेंस में मौजूद परिजन रोते बिलखते हुए उन्हें निकलने की गुहार लगाते रहे. इसके बावजूद पुलिस ने एंबुलेंस को तब तक रोके रखा, जब तक सीएम का काफिला नहीं निकल गया.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार का काफिला निकल रहा है और एंबुलेंस को रोका गया है. एंबुलेंस में बैठे मरीज के परिजन भी रोते नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने इस घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे नीतीश कुमार की संवेदनहीनता देखिए. उनके काफिले की रफ्तार कम ना पड़े, इसके लिए वो किसी की जान दांव पर लगा सकते हैं.

एक तरफ जहां मोदी जी ने कई दफा ना सिर्फ अपने काफिले बल्कि रोड शोज तक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुकवा दिये, नीतीश बाबू ने एंबुलेंस में बिलख रहे परिवार के बारे में तनिक नहीं सोचा. यही भ्रष्ट और संवेदनहीन लोगों के घमंडिया गठबंधन का सच है। शर्मनाक!

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button