Uncategorized

आसमान पर टकराए अमेरिकी ड्रोन और रूसी फाइटर जेट- दोनों देशों में तनाव

(शशि कोंनहेर) : वाशिंगटन :  काला सागर के ऊपर मंगलवार को एक रूसी एसयू-27(Su-27 jet fighter) लड़ाकू विमान अमेरिका के सैन्य एमक्यू-9 रीपर सर्विलांस ड्रोन (MQ-9 Reaper drone) के प्रोपेलर से टकरा गया। इस वजह से अमेरिकी ड्रोन काला सागर में डूब गया।

अमेरिका रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा कि एक वर्ष पहले यूक्रेन पर रूसी आक्रामण के बाद से यह इस तरह की पहली घटना है। अमेरिका ने घटना पर विरोध जताते हुए वाशिंगटन में रूसी राजदूत को तलब किया और चेतावनी दी।

लड़ाकू विमान ने ड्रोन पर नहीं किया हमला: रूस
यूएसए के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि काला सागर के ऊपर एक अमेरिकी ड्रोन का पता चलने के बाद उसने लड़ाकू विमानों को उतारा उतारा गया। हालांकि रूस ने अमेरिका के विमान से ड्रोन को क्रैश कराने की बात को नकारा है। अमेरिका का इल्जाम है कि रूस ने सबसे पहले ड्रोन पर ईंधन डाला और फिर उसे क्षतिग्रस्त किया गया।

अमेरिकी ड्रोन के संपर्क में नहीं आया रूसी विमान: रूसी रक्षा मंत्रालय


नाटो के यूरोप में सुप्रीम कमांडर और अमेरिकी जनरल क्रिस्टोफर कावोली ने इस घटना के बारे में संगठन के सदस्य देशों को जानकारी दे दी है। व्हाइट हाउस और पेंटागन ने घटना की निंदा करते हुए तनाव बढ़ने की चेतावनी दी है। वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि अमेरिकी ड्रोन रूसी सीमा का पास उड़ान भर रहा था और उसके इन विमानों में हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जाता। उसने इस बात से इनकार किया है कि उसका विमान अमेरिकी ड्रोन के संपर्क में आया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button