छत्तीसगढ़बिलासपुर

असुविधा के बीच सोमवार से उसलापुर स्टेशन से शुरू हुई संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, यात्रियों को करना पड़ा जद्दोजहद

(भूपेंद्र सिंह राठौर) :  बिलासपुर स्टेशन से ट्रेनों की शिफ्टिंग सोमवार से शुरू हो गई। दुर्ग से बिलासपुर होकर कटनी रूट पर जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्कक्रांति एक्सप्रेस सोमवार 24 अप्रैल से रायपुर से उसलापुर होकर चली। पहले ही दिन यात्रियों की भारी भीड़ उसलापुर स्टेशन में देखने को मिली। असुविधा के बीच यात्री इस ट्रेन का इंतजार करते नजर आए।

रेलवे बोर्ड की अनुमति के बाद बिलासपुर रेलवे जोन मुख्यालय के ऑपरेटिंग विभाग ने जनवरी माह में रायपुर से बिलासपुर होकर कटनी दिशा में जाने वाली चार महत्वपूर्ण ट्रेनों को उसलापुर से चलाने का निर्णय लेकर अधिसूचना जारी कर दिया था। इन तिथियों से रिजर्वेशन चार्ट में इन ट्रेनों के रूट से बिलासपुर रेलवे स्टेशन को डिलीट कर दिया गया साथ ही रिजर्वेशन भी बंद कर दिया गया। इन ट्रेनों की शिफ्टिंग 24 अप्रैल से शुरू हो गई।

इन ट्रेनों में सबसे पहली ट्रेन दुर्ग से निजामुद्दीन तक जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्कक्रांति एक्सप्रेस है। जो सोमवार को अपने निर्धारित समय से 40 मिनट विलंब से उसलापुर स्टेशन पहुँची। ट्रेन आने के पहले ही उसलापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 – 3 पर यात्रियों का जमावड़ा नजर आया। बिलासपुर स्टेशन जैसी भीड़ सोमवार को उसलापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर दिखाई दिया। यात्री धूप से बचने के लिए शेड के नीचे इकट्ठा नजर आए।

वहीं कई यात्री तो माल गाड़ियों के छाव में बैठकर ट्रेन का इंतजार करते दिखे। प्लेटफार्म नंबर 2 – 3 पर शौचालय की व्यवस्था नहीं है।जिसे लेकर यात्रियों में खासी नाराजगी देखने को मिली। यात्री गाड़ी नहीं होने के कारण यहां के फूड स्टाल बंद है, जिसके चलते यात्रियों को नाश्ता पानी समेत अन्य चीजों के लिए भटकना पड़ा। डीसीएम समेत अन्य अधिकारी इस मौके पर यहाँ मौजूद रहे। प्लेटफार्म का लेंथ कम होने की वजह से इंजन को प्लेटफार्म के आगे ले जाया गया ताकि सवारी आराम से अपने कोच में बैठ सके।

गाड़ी आते ही यात्रियों की भीड़ जनरल कोच व स्लीपर कोच में नजर आई। ट्रेनों के अंदर इतनी भीड़ थी कि यात्रियों के पैर रखने की जगह तक नहीं थी।वर्तमान में यात्रियों को असुविधा के बीच ही अपना सफर तय करना पड़ेगा। इसके अलावा 25 अप्रैल से दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस, 27 अप्रैल से दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस और एक मई से दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस और दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस बिलासपुर की बजाए उसलापुर स्टेशन होकर चलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button