बिलासपुर

राष्ट्रीय शोक के बीच, सीएमएचओ के विदाई पार्टी पर उठे सवाल…..

(आशीष मौर्य/जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अनिल श्रीवास्तव 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी विदाई के उपलक्ष्य में खूंटाघाट में एक भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिस जगह पर यह आयोजन किया जा रहा हैं, वह जल संसाधन विभाग के अधीन आता हैं.

हालांकि, यह आयोजन उस समय हो रहा है जब देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। राष्ट्रीय शोक के दौरान किसी भी प्रकार के सार्वजनिक या भव्य आयोजनों से परहेज करने की परंपरा है। ऐसे में डॉ. श्रीवास्तव के विदाई पार्टी समारोह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कई लोगों का मानना है कि इस समय ऐसे आयोजन से राष्ट्रीय शोक की गरिमा भंग हो सकती है। राष्ट्रीय शोक के दौरान सरकारी और सार्वजनिक आयोजनों में सादगी बनाए रखने की अपील की जाती है। डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर पूरे देश में शोक व्यक्त किया जा रहा है, और ऐसे में इस समारोह के आयोजन को लेकर समाज में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Related Articles

Back to top button