देश

पंजाबी गानों के बीच कांग्रेस की महिला नेता ने सरेराह फायरिंग की, इंस्टाग्राम रील बनाना पड़ा महंगा, दो पर केस

(शशि कोन्हेर) : हरियाणा के पलवल में कांग्रेस की एक महिला नेता और महिला एडवोकेट को सरेआम हवाई फायरिंग का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करना भारी पड़ गया. फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले का संज्ञान लेते हुए साइबर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

दोनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

16 सितंबर को साइबर सेल के प्रभारी विनोद कुमार सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें इंस्टाग्राम की एक आईडी पर दो महिलाएं अवैध हथियार लहराते हुए दिखाई दीं. महिलाएं अवैध हथियार से सरेआम फायरिंग कर रही थीं. वीडियो में पंजाबी गाने सुनाई दे रहे थे. वीडियो में महिलाओं द्वारा प्रयोग किए जाने वाले हथियारों के बारे में पुलिस लाइन से रिपोर्ट ली गई. इसके बाद दोनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

पलवल की रहने वाली हैं महिलाएं

साइबर सेल प्रभारी विनोद कुमार के मुताबिक, वीडियो में नजर आ रहीं महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई गई और दोनों महिलाओ की पहचान की गई. महिलाओं की पहचान पलवल के वार्ड नंबर 14 की रहने वाली चंचल उर्फ दिशा गौतम (कांग्रेस पार्टी की महिला नेता) और वार्ड नंबर 26 की रहने वाली पूनम राव (एडवोकोट) के तौर पर हुई है.

आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

SHO सिटी पलवल रेणुदेवी का कहना है कि इस मामले की जांच उन्हें सौपी गई. गहनता से मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button