बिलासपुर

बारिश की आशंका के बीच मौसम हुआ कातिलाना.. बुजुर्गों और बच्चों के लिए बढ़ा खतरा… जवानों के लिए…आया मौसम..ss प्यार का..!

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। कल मंगलवार के बाद आज बुधवार को बिलासपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने जिस तरह खतरनाक करवट ली है. उससे बच्चों और बुजुर्गों के लिए संभल कर रहने की और जवानों के लिए माहौल का मजा लेने की घड़ी आ गई है। आज सुबह से आसमान पर बादल-बदली के साथ पूरे क्षेत्र में छाई ठंडक ने धान की मिसाई और सब्जी की फसलों की बुवाई में लगे किसानों की पेशानी पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं। ठीक इसी तरह जिन परिवारों में बुजुर्ग और छोटे बच्चे हैं। उनकी हिफाजत के लिए परिवारजनों की अति सतर्कता शुरू हो गई है। गर्म कपड़ों, शाल स्वेटरों और कंबल रजाईयों की पूछ परख बढ़ गई है।

बदली हटते ही ठंड बढ़ने की आशंका में कुडकुडाते बिलासपुर के लोगों ने गर्म कपड़ों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं ठंड ना आने के कारण, बिलासपुर में डेरा जमाए बैठे तिब्बतियों के मायूस चेहरे, मौसम की इस कातिलाना करवट से खिल गए हैं। उन्हें पूरी उम्मीद हो चली है कि अब उनके बाजार की मंदी खत्म हो जाएगी। तिब्बतियों को हर साल ऐसे ही मौसम का इंतजार रहा करता है। इस मौसम की दम पर ही उनके बाजार का दम बना रहता है। इस मौसम ने जहां बुजुर्गों और बच्चों के लिए खतरा बढ़ा दिया है। वहीं जवानों के लिए सैर सपाटे के साथ ऐश करने के मौके बढ़ा दिये हैं । बादल और बदली वाला यह मौसम बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में पता नहीं कब तक रहेगा। लेकिन इतना जरूर है कि बादल और बदली के हटते और आसमान के साफ होते ही पूरे क्षेत्र में ठंड का हमला शुरू हो जाएगा..!

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button