देश

अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की

(शशि कोन्हेर) : बालीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन मंगलवार को कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है।  इसके साथ ही बिग बी ने संपर्क में आए लोगों से खुद का टेस्ट कराने की अपील की है। यह दूसरी बार है जब दिग्गज अभिनेता कोरोना पाजिटिव हुए हैं। इसके पहले, 2020 में उन्हें बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या राय के साथ अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

बिग बी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं बस कुछ समय पहले ही कोविड पाजिटिव हुआ हूं। जो भी लोग मेरे कान्टेक्ट में आए हैं, प्लीज वे अपना टेस्ट करवा लें।’ हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनके लक्षण कितने गंभीर या मध्यम हैं।

‘केबीसी 14’ को होस्ट कर रहे बिग बी
बता दें, अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ को होस्ट कर रहे हैं। इस शो के दौरान वे कई प्रतियोगियों के संपर्क में आते हैं। उनके कोरोना संक्रमित होने से शो की शूटिंग प्रभावित हो सकती है। देखा जाए तो बिग बी अपने आप को फिट और तंदुरुस्त रखने के लिए कई चीजें करते हैं। इनमें व्यायाम और योग भी शामिल है। कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने खुद की देखभाल की थी।

आखिरी बार ‘रनवे 34’ में नजर आए थे बिग बी

बिग बी आखिरी बार ‘रनवे 34’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ अजय देवगन नजर आए थे। अजय देवगन ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया था। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और आकांक्षा सिंह के साथ यूट्यूबर अजय नागर भी नजर आए थे। हालांकि यह फिल्म बाक्स आफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म 29 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई थी। यह दोहा से कोच्चि जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिग पर आधारित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button