छत्तीसगढ़

अमसेना पीएससी के डॉक्टर एक माह से गायब, सकरी में भी कार्यरत नहीं मिले कर्मचारी सीएमएचओ ने निरीक्षण के बाद जारी किया नोटिस

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर। सीएमएचओ डॉ, अनिल श्रीवास्तव ने गुरुवार को जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सिटी डिस्पेसरी का निरीक्षण किया। इस दौरान 4 डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए।

सबसे पहले तखतपुर ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमसेना में निरीक्षण के लिए पहुंचे सीएमएचओ श्री श्रीवास्तव ने दैनिक रजिस्टर का अवलोक किया। इस दौरान दो डॉक्टर अनुपस्थि थे।

इसके अलावा दोनों ने एक माह से दैनिक रजिस्टर में हस्ताक्षर भी नहीं किया है। सीएमएचओ ने दोनो अनुपस्थित डॉक्टरों की जानकारी खण्ड चिक्तिसा अधिकारी ने मागी है। इसके बाद चकरभाठा पीएससी और फिर सिटी डिस्पेसरी सकरी के निरीक्षण में पहुचे।

यहां भी दो डॉक्टर कार्यरत नहीं मिली। सीएमएचओ ने यहां उपचार के लिए आने वाले मरीजों से चर्चा की साथ ही हमर लैब का भी निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ, श्रीवास्तव ने अमसेना और सकरी के अनुपस्थित डॉक्टरों को नोटिस जारी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button