छत्तीसगढ़

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में 11 सदस्यीय SIT का हुआ गठन….

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या मामले में जांच को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी. ने 11 सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। इस टीम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर करेंगे।

हत्या के इस गंभीर प्रकरण में जिला और रेंज स्तर के अनुभवी अधिकारियों को शामिल किया गया है। टीम में उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक, और सायबर विशेषज्ञों समेत 11 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

SIT टीम को निर्देश दिए गए हैं कि इस संवेदनशील मामले की गहन और वैज्ञानिक तरीके से जांच की जाए और प्रकरण का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर को प्रतिदिन जांच की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि जांच कार्यवाही में कोई देरी न हो।

Related Articles

Back to top button