यूक्रेन में बमबारी से एक भारतीय छात्र की मौत, कर्नाटक का रहने वाला था मृतक
(शशि कोन्हेर) : रूस-यूक्रेन संघर्ष में एक भारतीय स्टूडेंट को जान गंवानी पड़ी है. यूक्रेन में बमबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हुई है. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है.जानकारी के अनुसार, यह स्टूडेंट कर्नाटक राज्य से है और यूक्रेन के खारकीव में हुई फायरिंग में इसकी मौत हुई.गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूसी हमला मंगलवार को छठे दिन में प्रवेश कर गया है. दोनों देशों के बीच कल की बातचीत नाकाम होने के बाद रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे बड़े शहर खार्किव में गोलाबारी तेज कर दी है. इस हमले में खार्किव में आज एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा, “गहरा दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खार्किव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है. हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.” यहां बता दें कि यूक्रेन से अब तक लगभग 2000 छात्रों और नागरिकों को स्वदेश लाया जा चुका है। वही वहां के खराब होते हालात को देखते हुए भारतीय छात्र और नागरिकों से तत्काल किसी भी तरह यूक्रेन की राजधानी कीव छोड़ने के लिए कहा गया है।