सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाले अंतरराज्जीय चोर गिरोह का भंडाफोड़..
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जिले में पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाले अंतरराज्जीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है वही मामले में दो चोर फरार बतलाए जा रहे है जिस पर पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।
दरअसल पूरा मामला जिले के मरवाही थानाक्षेत्र के मरवाही में स्थित नागेश्वरी पेट्रोल पंप का जहा पर 24 तारीख की मध्य रात्रि का है जहा पर ट्रेलर ट्रक कर्मोंक सीजी 10 बीएम 7401 में चालक विजय कुमार विश्वकर्मा आमाडांड कोल माईस से कोयला लोडकर रायपुर जाने को निकला था और रात होने के कारण वह ट्रेलर को वही मरवाही के पेट्रोल पंप में खड़ाकर अंदर केबिन में सोने चला गया रात्रि करीब 03:30 बजे ट्रेलर के आसपास हलचल आहट होने से चालक विजय कुमार विश्वकर्मा जाग गया और देखा।
तो तीन व्यक्ति ट्रेलर के डीजल टंकी को छेडछाड कर रहे थे जिसके बाद विजय कुमार विश्वकर्मा केविन के दरवाजा खोल रहा था उसी समय तीन व्यक्ति में से एक व्यक्ति लोहे का राड लेकर केविन के दरवाजे के पास आया और लोहे के राड को दिखाते हुये चालक को केविन से नीचे मत उतरो नहीं तो मार डालूंगा कहा जिसके बाद चालक विजय कुमार विश्वकर्मा डर कर केविन से बाहर नहीं निकला।
जिसके बाद आरोपीयों के द्वारा डीजल टंकी को तोड कर करीब 220 लीटर डीजल किमती 21000 रूपये को निकाल कर प्लस्टिक के 40 लीटर क्षमता वाली जारीकेन में भर कर सड़क किराने खड़ी एक सफेद रगं स्कॉपियो वाहन कमॉक सीजी 16 सीक्यू 2686 में लोंड कर तीनो स्कॉर्पियो वाहन में बैठकर चले गये रात्रि में अंधेरा होने के कारण विजय कुमार विश्वकर्मा तीनो अज्ञात लोगों को पहचान नही पाया ।
जिसके बाद पीड़ित और ट्रेलर मालिक ने दूसरे दिन मामले की शिकायत मरवाही थाने में कई और पुलिस टीम एक्टिव हुई और तत्काल पेट्रोल पंप में लगे सी.सी टीवी कैमरा को खंगाला तो तीनों व्यक्ति का स्पष्ट फुटेज दिख रहा था पुलिस ने मामले में गिनो व्यक्तियों की शिनाख्त कर लिए तीनों आरोपी राहुल राठौर पिता आनंद सिंह राठौर उम्र 23 वर्ष साकिन चोरभट्टी थाना जैतहरी जिला अनुपपूर म०प्र० को हिरासत में लेकर पूछताछ किया आरोपी राहुल राठौर के द्वारा घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग के स्कार्पियो वाहन कमोंक सीजी 16 सीक्यू 2686 को जिसके पीछे में 07 नग 40 लीटर क्षमता वाली प्लास्टीक जारीकेन लोड था जिसमे 04 नग प्लास्टीक जारीकेन में डीजल भरा हुआ है
प्रत्येक प्लास्टीक जारीकेन में 40 लीटर डीजल भरा हुआ है किमती 11000/रू है तथा 03 नग खाली प्लास्टीक जारीकेन को जप्त किया गया है। वहीं मामले में दो अन्य आरोपी प्रदीप चन्द्रा निवासी गोधन गोरसी जैतहरी, रोहित लोनिया निवासी सीलपूर कोतमा, निलेश गुप्ता निवासी छातापटपर घटना के बाद से फरार है ।
जिनकी पता तलाश जारी है। साथ ही पुलिस ने आरोपीओ पर भा.द.वि. की धारा- 392 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही कर रही है। वहीं इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से थाना मरवाही के निरीक्षक शनिप रात्रे सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह प्रआर अजय सिंह, आरक्षक रमेश जायसवाल एवं सायबर टीम की सराहनीय भूमिका रही।