गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाहीछत्तीसगढ़

मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत..

(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में उसाड़ गांव के पास शौच के लिए गए एक बुजुर्ग पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान सुंदर सिंह (60 वर्ष), पिता भीखम सोनवानी के रूप में की गई है, जो खुद्दी टोला का रहने वाला था। शव झाड़ियों में मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।

परिजनों के अनुसार, सुंदर सिंह शौच के लिए घर से निकले थे, लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

झाड़ियों में उनका शव मिला, जिसके पास ही एक पेड़ पर मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता था। मृतक के शरीर पर मधुमक्खियों के डंक के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही मरवाही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया मौत का कारण मधुमक्खियों के अत्यधिक डंक का असर माना जा रहा है।

हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारण की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गंगा प्रसाद बंजारे, थाना प्रभारी, मरवाही ने बताया कि बुजुर्ग शौच के लिए घर से निकले थे और मधुमक्खियों के हमले में उनकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

डॉ. हर्षवर्धन सिंह, बीएमओ, मरवाही ने पुष्टि की कि मृतक की मौत मधुमक्खियों के डंक से हुई है। शव का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया और फिर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button