अनन्या अग्रवाल ने सीजीपीएससी में सेकेंड टॉप करके पूरे संभाग का नाम रोशन किया
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर +(सरगुजा) – नगर के जाने माने व्वसायी एवं समाज सेवक रवि अग्रवाल एवं श्रीमती किरण अग्रवाल की पुत्री अनन्या अग्रवाल सीजीपीएससी में दूसरा स्थान प्राप्त करके पूरे राखीगढ़ी गोयल परिवार तथा पूरे लखनपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। अनन्या अग्रवाल जाने माने व्वसायी स्व0 चांदी राम अग्रवाल एवं बीरमा देवी अग्रवाल की पोती एवम विजय अग्रवाल अजय अग्रवाल पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल की भतीजी हैं। तीन भाई बहन में अनन्या सबसे बड़ी हैं छोटी बहन तनिष्का अग्रवाल IIM अमृतसर से MBA कर रही। वही छोटा भाई आरव अग्रवाल 7वी कक्षा में पढ़ाई कर रहा हैं ।
अनन्या शुरुवात से ही पढ़ने में तेज रही हैं। आरम्भिक शिक्षा नीजी स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर व कार्मेल स्कूल अंबिकापुर से डीपीएस रिसाली भिलाई से करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी (गार्गी कॉलेज) मैं पढ़ने के साथ आउटस्टैंडिंग स्टूडेंट से पुरूस्कृत होने के बाद से उसने प्रसाशनिक सेवा देने का ठान लिया ।अनन्या हमेशा से पढ़ाई में तेज कुशाग्रबुद्धि रही यही वजह है कि आज इस मुकाम तक पहुंची है। पूरे 5 साल लगातार कड़ी मेहनत करने के बाद आज अनन्य को ये कामयाबी हासिल हुई हैं बता दे पहले यूपीएससी के इम्तिहान में जगह बनाने के बाद आज अनन्या सीजीपीएससी में टॉप पायदान पर कदम रखा हैं । आगे की तालीम हासिल करने
अनन्या के दादी माता पिता और परिवार का हमेशा से विशेष स्नेह और सहयोग मिलता रहा हैं। बता दें कि अनन्या का परिवार हमेशा से ही समाज सेवा में आगे रहा हैं । अनन्या के पूरे परिवार एवं क्षेत्र में हर्ष का माहौल व्याप्त हैं । रवि अग्रवाल ने अपने चाहने वाले सभी को धन्यवाद प्रेषित किया हैं।