छत्तीसगढ़

पंचायत भवन में संचालित हो रहा आंगन बाड़ी केन्द्र- नये भवन की मांग

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर – (सरगुजा) : जंप क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में आंगन बाड़ी भवन नहीं होने कारण वैकल्पिक व्यवस्था के आधार पर किराये के मकान या खाली पड़े सरकारी भवनों में आंबा केन्द्रों का संचालन  किया जा रहा है। इसी फेहरिस्त में एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना लखनपुर द्वारा ग्राम पंचायत जूनाडीह में आंबा केन्द्र भवन के जर्जर हालत को देखते हुए तकरीबन 9-10 सालों से पंचायत भवन में आंबा केन्द्र का संचालन कराया जा रहा है।

ग्राम वासियों ने बताया कि  भवन निर्माण के लिए बार बार  मांग पत्र दिये जाने के बाद भी भवन निर्माण नहीं हो सका है। कुछ ग्राम पंचायतों में आंबा केन्द्र भवन  नहीं होने  की जानकारी परियोजना कार्यालय को होने के बाद भी  भवन निर्माण कराये जाने दिलचस्पी नहीं  लिया जा रहा है।


अफसोस की बात है कि परियोजना कार्यालय भवन खुद  जर्जर बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है अतिरिक्त कक्ष में कार्यालय संचालित हो रहा है। ऐसे हालात में भवन विहिन आं बा केन्द्रों की हालत क्या होगी  सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।  बहरहाल ग्राम जूनाडीह वासीयों ने शासन प्रशासन से अतिशीघ्र भवन निर्माण कराये जाने मांग किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button