हिंदू शिक्षिका की हत्या पर जम्मू से कश्मीर तक भड़का आक्रोश….लोगों ने कहा… आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों को चुन चुन कर मारें
(शशि कोन्हेर) : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला के गोपालपोरा में आतंकियों द्वारा एक हिंदू शिक्षिका रजनी बाला की हत्या के विरोध में जम्मू से लेकर कश्मीर तक जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि अब बात बर्दाश्त से बाहर हो गई है। सरकार को न सिर्फ आतंकियों बल्कि उन्हें पनाह देने वालों को भी चुन-चुनकर मारना होगा।
जम्मू संभाग के सांबा जिला के गांव नानके चक की रहने वाली रजनी बाला की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कठुआ इकाई ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार को अब कश्मीर में जिस जगह भी आतंकी छिपे हैं उन्हें चुन-चुनकर मारना होगा। इतना ही नहीं अगर कोई आतंकी को समर्थन देने वाला या फिर उन्हें पनाह देता है तो उसका भी आतंकियों जैसा हाल करना चाहिए।
इसी बीच कश्मीर के इंदिरा नगर में कश्मीरी हिंदुओं ने स्कूली शिक्षिका रजनी बाला की आतंकियों द्वारा हत्या करने पर सख्त नाराजगी जताई है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कश्मीर में अब आतंकी जानबूझकर टारगेट किलिंग कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कश्मीर में रह रहे कश्मीरी हिंदुओं सहित अन्य सरकारी कर्मचारियों को पूरी सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है।
रजनी बाला के मायके करेल मन्हास बिश्नाह में भी गांववासियों में आतंकियों के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है। रजनी बाला के भाई सुरजीत कुमार और सुरेश कुमार को अभी तक यकीन नहीं है कि उनकी प्यारी बहन अब इस दुनिया में नहीं है।
नम आंखों में उन्होंने कहा कि हमारी मासूम बहन ने आतंकियों का क्या बिगाड़ा था। वह तो स्कूल में बच्चों को शिक्षा देती थी। क्या बच्चों को शिक्षा देना गलत है। बच्चों को वो मानवता का पाठ पढ़ाती थी। ऐसे में आतंकी एक महिला पर कायरतापूर्ण हमला कर क्या साबित करना चाहते हैं।