घाटी में टारगेट किलिंग के विरोध में फूटा गुस्सा, सड़क जाम करने का प्रयास, कई आप कार्यकर्ता हिरासत में…..
(शशि कोन्हेर) : कश्मीर में लगातार हो रही टारगेट किलिंग के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं ने रविवार को सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम करने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर आप कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया। कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया, जिनको बाद में छोड़ दिया गया। पुलिस लाठीचार्ज में आप के जम्मू यूथ विंग के इंचार्ज परविंदर सिंह सहित कुछ अन्य कार्यकर्ताओं को चोट आई है।
आप कार्यकर्ता शनिवार को कश्मीर के शोपियां में हुई कश्मीरी हिंदू की हत्या का विरोध करने के लिए प्रेस क्लब के बाहर एकत्र हुए थे। उनका कहना था कि भाजपा सरकार देश-दुनिया को कश्मीर की सच्चाई नहीं बता रही है। आज जिस तरह वहां कश्मीरी हिंदुओं को चुन-चुन कर आतंकी मार रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि 1990 के दौर की वापसी हो चुकी है। अब वहां पहले से भी ज्यादा माहौल खराब हो गया है और कोई कश्मीरी हिंदू कर्मी वहां नौकरी नहीं करना चाहता है। सरकार कश्मीरी हिंदुओं की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हुई है।
आप नेता महाराज कृष्ण योगी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक गंभीर सुरक्षा स्थिति का सामना कर रहा है, जिसमें निर्दोष नागरिक आतंकियों के आसान शिकार बन रहे हैं। कश्मीरी पंडित समुदाय इससे डरा हुआ है। भाजपा से उसे घर वापसी के सपने दिखाकर वोट हासिल किया फिर उनको भुला दिया गया। अब वे घाटी से विस्थापित होने वालों को वहां बसाने के बारे में बात नहीं करती है। डीडीसी सदस्य और आप नेता तरनजीत सिंह टोनी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के दौरे के समय कहा था कि अब घाटी में हालात बदल चुके हैं, लेकिन हकीकत इससे अलग है। सच्चाई यह है कि कश्मीर में भाजपा शासन में सबसे ज्यादा आतंकी हमले हो रहे हैं।