बांग्लादेश सरकार के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली, हिन्दुओं पर अत्याचार रोकने उठायी आवाज.
(आशीष मौर्य) : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व हिंसा के खिलाफ मंगलवार को हिंदू जागरण मंच ने आक्रोश रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस घटना से हिंदू समाज में बांग्लादेशियों के खिलाफ आक्रोश है. पदाधिकारीयों ने कलेक्टर से मिलकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हिंदू जागरण मंच ने एकजुट होकर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया।लालबहादुर मैदान से निकली जन आक्रोश रैली गोलबाजार, सादरबाजार होते हुए, नेहरूचौक पहुंची, जो कलेक्ट्रेट जाकर समाप्त हुई। बांग्लादेश में इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास को जेल में बंद करने का सभी ने विरोध किया.
आक्रोश रैली के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा पूरे जोश के साथ बांग्लादेश का विरोध प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे थे.सैकड़ो की संख्या में पहुंचे हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी हाथों में तख्तीया लेकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया.वहां हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। हिंदू जागरण मंच के पांच पदाधिकारी ने कलेक्टर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
सैकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारीयों ने एक स्वर में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए. और वहां हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर कड़ाई से रोकने की मांग की है .
हिंदू जागरण मंच के द्वारा पूरे देश में जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्या की घटना से हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है.
हिंदू संगठन के पदाधिकारीयों ने प्रशासन के माध्यम से जल्द बांग्लादेश में शांति व्यवस्था बनाने,और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने मांग की है. बिलासपुर मे रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद हिंदू जागरण मंच में आक्रोश रैली को समाप्त किया.