गुस्साए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने दो जगह तोड़े बैरिकेड्स, पुलिस से झड़प…..
(शशि कोन्हेर) : रायपुर। बेरोजगारी और बढ़ते अपराधों के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में बीजेपी ने बुधवार को राजधानी रायपुर में हल्ला बोल दिया है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकल पड़े हैं। कार्यकर्ताओं ने ओसीएम चौक और कालीबाड़ी चौक पर लगाए गए पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया है। इस दौरान पुलिस और नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पुलिस के लगाए बैरिकेड्स को तोड़ दिया और उस पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे।
इससे पहले नगर निगम के पास हुई सभा में मंच से भाजयुमो अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि दिसंबर तक सभी सरकारी वेकैंसी को भरा जाए। साथ ही अनियमित कर्मचारियों को नियमित करें। इसके लिए भूपेश सरकार को 3 माह का अल्टीमेटम देते हैं। इसके बाद फिर से आंदोलन होगा। रायपुर नगर निगम के सामने बनाए गए मंच के पास हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हो गए हैं। मंच पर तमाम बड़े नेता मौजूद हैं।