छत्तीसगढ़

झूठ से नाराज हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…कहा…मैं किसी जज से नहीं मिला हूं

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नाराजगी भरे लहजे में कहा है कि यह सरासर झूठ है…मैं किसी जज से नहीं मिला हूं। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य जनक है कि सॉलीसीटर जनरल जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति इस तरह से झूठ बोले।

भूपेश बघेल ने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने कभी किसी जज से मिलकर किसी भी अभियुक्त के लिए किसी भी प्रकार का फेवर करने का अनुरोध नहीं किया। नान मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगे कि उन्होंने जज से मुलाकात की थी। इन आरोपों पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए मुख्यमंत्री ने नाराजगी भरे स्वर में इसका जवाब दिया है। उन्होंने इन आरोपों को झूठा बताया और चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अब इस मामले का पुरजोर विरोध किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button