चार्जिंग पॉइंट तोड़े जाने से नाराज ई-रिक्शा चालकों ने किया चक्काजाम….
(आशीष मौर्य के सुशांत सिंह) : बिलासपुर – रेलवे स्टेशन में ई रिक्शा चालकों से नम्बर टेकर द्वारा किया गया विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है, रविवार को जब ई-रिक्शा को चार्ज करने, चालक भक्तकवरराम गेट स्थित चार्जिंग स्टेशन पहुँचे तो वहां का चार्जिंग पॉइंट टूटा मिला। महिला चालको का आरोप है कि नम्बर टेकर मुंथरू द्वारा चार्जिंग पॉइंट को तोड़ा गया है। इससे नाराज चालको ने रायपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग को इ-रिक्शा खड़ा कर जाम कर दिया।
चालको का आरोप है कि उनके द्वारा 7 अप्रैल तोरवा थाने में कई गई शिकायत पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई। जिसके कारण नम्बर टेकर मुंथरू का हौसला बुलन्द हुआ और वह चार्जिंग पॉइंट को तोड़ दिया। नाराज चालको का कहना है कि राज्य शासन ने उन्हें चार्जिंग के लिए स्टेशन उपलब्ध कराया, इससे उन्हें रिक्शा चार्ज करने में सहायता मिलती है, और बिजली का पैसा भी नही लगता।
चक्काजाम के दौरान, दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, थाना प्रभारी टीआई जयप्रकाश गुप्ता, सीएसपी मंजुलता बाज मौके पर पहुँचे और चालको को समझाने का प्रयास किये। लेकिन आक्रोशित चालको ने दोषी पर तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुए, न्याय की गुहार लगायी, जिसके बाद चक्का जाम समाप्त हुआ।