आक्रोशित किसानों ने बांध से पानी खोले जाने को लेकर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) : मौसम के बेरूखी और राष्ट्रीय राजमार्ग ठेका कंपनी एवं जलसंसाधन विभाग के मनमाने रवैया से तंग आकर क्षेत्र के आक्रोशित किसानों ने कुंवरपुर बांध से पानी खोले जाने को लेकर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर को 30 जून शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा है।
दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग ठेका कम्पनी द्वारा कुंवरपुर जलाशय से निकलने वाली मुख्य नहर में क्रासिंग पुल सह नहर पक्की करण का कार्य अम्बिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहुत धीमी गति तथा लेट से कराया जा रहा है। अस्तु मुख्य नहर से खेतों तक पानी ले जाने में किसानों को परेशानी ही नहीं अपितु खरीफ फसल में धान थरहा बोआई करने में काफी लेट हो रही है। अभी तक खेतों में धान नर्सरी रोपाई का काम आरंभ नहीं हो सका है।
जलसंसाधन विभाग व ठेका कंपनी के गलतियों का खामियाजा क्षेत्र के किसानों को भूगताना पड़ रहा है। मानसून की लेट लतीफी जलसंसाधन विभाग एवं सड़क ठेका कम्पनी के जुगलबंदी ने किसानों के पेशानी पे चिंता की लकीर खिंच दी है। खेती कार्य काफी हद तक प्रभावित हैं। किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। क्षेत्र के किसानों का कहना है यदि 30 जून से लेकर 7 जुलाई तक कुंवरपुर बांध से नहर के जरिए किसानों के खेतों तक पानी नहीं दिया गया तो अम्बिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में 8 जुलाई दिन शनिवार को चक्का जाम उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान दौरान कपूर चंद गुप्ता, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता मंडल अध्यक्ष, दिनेश साहू , सुरेश साहू, शशीभूषण पांडेय, मुन्ना पांडेय, दिनेश बारी सुजीत गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, उमेश गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, महेश्वर राजवाड़े, काफी संख्या में किसान गण उपस्थित रहे।