राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने राशन दुकान में जड़ा ताला….
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) – जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत इरगवा के राशन दुकान में गांव के कार्डधारी उपभोक्ताओं ने राशन वितरण में लेटलतीफी तथा कम मात्रा में राशन प्रदाय करने को लेकर 29 नवंबर दिन मंगलवार को राशन दुकान का घेराव करते हुए ताला जड़ दिया। ग्रामवासी शिव भरोस मरावी सहित अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि समिति अध्यक्ष के द्वारा सोसाइटी का संचालन ना करके उसके धर्मपत्नी द्वारा नाजायज तरीके से सोसाइटी का संचालन किया जा रहा है। जहां राशन वितरण में लेटलतीफी की जा रही है वहीं शासन के बनाये मानदंडों के अनुरूप पात्रतानुसार कार्ड धारकों को राशन वितरण किया जाना चाहिए वैसा नहीं किया जाकर मनमर्जी ढंग से कम मात्रा में राशन वितरित किया जा रहा है। इतना ही नहीं महिला दुकान संचालक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी है और आंगनबाड़ी बंद कर अपने मूल पद के कर्त्तव्य दायित्वों से हट कर राशन दुकान सचालित कर रही है जिसे लेकर भी ग्रामीणों में रोष है। लिहाजा उग्र ग्रामीणों ने उचित मूल्य दुकान के सामने इकट्ठा होकर इसका विरोध करते हुए दुकान में ताला जड़ दिया। वहीं ग्रामीणों का कहना है समिति अध्यक्ष के द्वारा राशन वितरण न करके उनके धर्मपत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पूर्णिमा सिंह के द्वारा आंगनबाड़ी बंद कर नियम विरुद्ध तरीके से राशन दुकान का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कार्यकर्ता के इस हरकत को लेकर पूर्व में शिकायत की गई थी मामले को संज्ञान में लेते हुए लखनपुर तहसील के तत्कालीन नायब तहसीलदार और राजस्व की टीम ने जांच भी किया गया था परंतु अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने कारण इस मसले का हल नहीं निकल सका । आक्रोशित ग्रामवासियों ने यह भी ऐलान किया है कि यदि समिति अध्यक्ष के द्वारा राशन दुकान का संचालन ना करके आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मार्फत किया जाएगा तो आने वाले दिनों में हम ग्रामीणो द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
बयान —
इरगवा सरपंच प्रह्लाद सिंह मरकाम-
इस संबंध में इरगवा सरपंच प्रह्लाद सिंह मरकाम ने बताया कि ग्रामीणों के बताए अनुसार नवंबर माह में सोसायटी संचालक द्वारा कार्डधारी उपभोक्ताओं को कम मात्रा में राशन वितरित किया जा रहा है जिससे नाराज़ ग्रामवासियों ने राशन वितरण का विरोध करते हुए दुकान में ताला जड़ दिया है।
खाद्य निरीक्षक शैलेंद्र एक्का- इस सम्बन्ध में खाद्य निरीक्षक ने कहा खाद्य सुरक्षा पोषण समिति के अध्यक्ष सेवक सिंह पोर्ते को दुकान संचालन के लिए अधिकृत किया गया है और उसकी पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यदि खाद्यान्न वितरण कर रही है और कार्ड धारियों को कम चावल दिया जा रहा है तो यह जांच का विषय है।
परियोजना अधिकारी —
जसिन्ता कुजुर ने अपने बयान में कहा कि यदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा केन्द्र बंद कर राशन दुकान सचालित किया जा रहा है तो उसके उपर वेतन रोकने कार्यवाही की जायेगी। तथा सेक्टर सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी की जायेगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पूर्णिमा सिंह-
इस पूरे मामले का सूत्रधार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पूर्णिमा सिंह ने अपने बचाव में कहा कि मेरे पति के अन्यत्र बाहर चले जाने एवं मेरे द्वारा महिला बाल विकास विभाग से छुट्टी लेकर शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप राशन वितरण किया जा रहा है जो भी आरोप ग्रामीणों के द्वारा मुझ पर लगाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद झूठे है।