देश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटोनी के पुत्र अनिल एंटोनी ने छोड़ी कांग्रेस…पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का विरोध किया और 1 दिन बाद छोड़ दी कांग्रेस

(शशि कोन्हेर) : गोधरा दंगे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का विरोध करने के एक दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटोनी ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पार्टी नेतृत्व को भेजे अपने इस्तीफे की कॉपी शेयर करते हुए अनिल ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘मैंने कांग्रेस में अपनी भूमिकाओं से इस्तीफा दे दिया है। अभिव्यक्ति की आजादी की लड़ाई लड़ने वालों की तरफ से ट्वीट वापस लेने के लिए कहा गया था। मैंने ट्वीट वापस लेने से इंकार कर दिया। पाखंड यही है। जिंदगी चलती रहती है।’

बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का विरोध करते हुए अनिल के एंटनी ने कहा कि भारतीय संस्थाओं के बारे में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर की ओर से विचार दिया जाना, देश की संप्रभुता को ‘कमजोर’ बनाती है। अनिल का यह बयान ऐसे समय आया जब केरल कांग्रेस की कई यूनिटों ने अपने यहां बीबीसी की इस विवादित डॉक्यूमेंट्री को दिखाए जाने की घोषणा की। गोधरा में दंगे साल 2002 में हुए थे और उस समय नरेंद्र मोदी राज्य के सीएम थे। उन पर दंगें रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने के आरोप लगे। हालांकि, नानावटी आयोग, गुजरात हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी है। इस दंगे की जांच सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित एसआईटी ने भी की थी।

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘भाजपा के साथ तमाम मतभेदों के बावजूद बीबीसी और ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ के विचारों को भारतीय संस्थानों के विचारों से अधिक महत्व देना खतरनाक चलन है और इससे देश की संप्रभुता प्रभावित होगी। बीबीसी सरकार प्रायोजित चैनल है और भारत के प्रति कथित पूर्वाग्रह का उसका इतिहास रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जैक स्ट्रॉ ने ही ‘इराक युद्ध की योजना’ बनाई थी। वर्ष 2003 में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने इराक पर हमला कर दिया था।’ केंद्र सरकार ने वृत्तचित्र का लिंक साझा करने वाले यूट्यूब वीडियो और ट्विटर पोस्ट ब्लॉक कर दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button