देश

‘एनिमल’ बनी बॉलीवुड की छठी सबसे कमाऊ फिल्म, इन फिल्मों को छोड़ा पीछे……

मुंबई :फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के खूंखार अंदाज और बॉबी देओल ने अपनी एंट्री सॉन्ग ‘जमाल कुडूट से दुनियाभर में हंगामा मचा रखा है. ‘एनिमल’ की पूरी स्टार कास्ट पॉपुलर हो रही है, तो दूसरी तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है. ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 13 दिन पूरे कर लिए हैं और फिल्म की कमाई 800 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है.

‘एनिमल’ ने अपने 13वें दिन की कमाई से आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पीके’ की वर्ल्डवाइड कमाई को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं फिल्म ‘एनिमल’ ने 13वें दिन की कमाई से वर्ल्डवाइड कितना पैसा जुटा लिया है और PK के बाद अब किन-किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ बाकी रह गया है.

एनिमल की 13वें दिन की कमाई

रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ की 13 दिनों की कुल कमाई 772.33 करोड़ हो चुकी है. इसी के साथ ‘एनिमल’ ने आमिर खान स्टारर पीके के 769.89 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. ‘एनिमल’ ने 13वें दिन वर्ल्डवाइड 14.6 करोड़ का कलेक्शन किया है.

इन फिल्मों को पछाड़ा

पीके 769.89 करोड़ (इंडिया में नेट 340.8 करोड़, ग्रॉस 473.33) (ओवरसीज ग्रॉस 296.56 करोड़)

गदर 2 -691 करोड़

सुल्तान- 614 करोड़

इनको पछाड़ना है बाकी

दंगल- 2023.81 करोड़ (इंडिया में 542.34) (ओवरसीज- 1357.01 करोड़)

जवान- 1148.32 करोड़ (इंडिया में 600 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म)

पठान- 1050.30 करोड़ (543 करोड़ इंडिया)

बजरंगी भाईजान 969.06 करोड़ (432.46 करोड़ -इंडिया) (ओवरसीज-482 करोड़)

सीक्रेट सुपरस्टार 905.7 करोड़ (80 करोड़ (इंडिया)- (822 करोड़-ओवरसीज)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button