हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए अन्नू कपूर, सीने में दर्द की शिकायत के बाद हुए थे एडमिट
(शशि कोन्हेर) : 26 जनवरी को मशहूर एक्टर और सिंगर अन्नू कपूर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. अन्नू कपूर को लेकर आई खबर ने फैंस को परेशान को कर दिया था. हालांकि, अब परेशान होने की जरुरत नहीं है. अन्नू कपूर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
सीन में उठा तेज दर्द
66 साल की उम्र में अन्नू कपूर एक्टिंग और म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी एक्टिव नजर आते हैं. गंभीर मुद्दों पर उन्हें अपनी राय रखते हुए भी देखा जाता है. इसलिए उनके तमाम चाहने वाले हैं. वहीं हाल ही में खबर आई कि अन्नू कपूर को सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. हालांकि, राहत की बात ये है कि अन्नू कपूर अब ठीक होकर घर वापस आ गए हैं.
मशहूर एक्टर और सिंगर अन्नू कपूर को 26 जनवरी की सुबह में सर गंगा राम अस्पताल में एडमिट किया गया था. अन्नू कपूर का इलाज कार्डियलजी स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम डॉक्टर्स जीपीएस साहनी, रजनीश जैन, राजीव पासी, बीएस विवेक और सुशांत वट्टल की देखरेख में किया गया. कैथ लैब के को-डायरेक्टर और यूनिट हेड डॉ. जैन के अनुसार, अन्नू कपूर पहले से काफी बेहतर और अच्छी कंडीशन में डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.