अम्बिकापुर

पेंशनर्स समाज की वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न….


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर- (सरगुजा) – प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 दिसमबर दिन सोमवार को पेंशनर्स समाज तहसील शाखा लखनपुर का वार्षिक सम्मेलन सामुदायिक भवन में आयोजित हुई। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू सेवा निवृत्त शिक्षक सुरेश जायसवाल तथा राजीव रंजन सेन्ट्रल बैंक शाखा के प्रबंधक रहे।
प्रोग्राम की शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र में धूप दीप प्रज्वलित कर किया गया। दौराने कार्यक्रम के मचाशीन मुख्य अतिथियों का स्वागत पेंशनर्स समाज के पदाधिकारियों ने फूल मालाओ से किया। सम्बोधन के कड़ी में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह ने रिटायर्ड कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि -आप अनुभव के खान है, हमें आपका मार्गदर्शन मिलता रहे। उन्होंने यह भी कहा शासन प्रशासन के कार्य दायित्वों का निर्वहन अपने कार्य काल में जिस निष्ठा से किया है यकीनन सराहनीय है।
सुदामा सिंह ने अपने खूबसूरत कविता के साथ सम्बोधित किया उन्होंने कहा संगठन में एकरूपता होनी चाहिए सेवा निवृत्त शिक्षक आनन्द सिंह ने भजन एवं कविता के जरिए दर्शक दीर्घा में सेवा मुक्त उपस्थित कर्मचारियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रिटायर्ड शिक्षक रामनाथ तथा स्वास्थ्य विभाग के डी एम ठाकुर एवं बदलूराम ने मोहक कविता पढ़कर समां बांधा। भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने भी सेवा निवृत्त कर्मचारियों को सम्बोधित किया। इसी कड़ी में सेन्ट्रल बैंक शाखा लखनपुर प्रबंधक राजीव रंजन ने भी सम्बोधित करते हुए कहा वैसे तो सभी बैंक शाखाओं में पेंशनरों की खाता खुली हुई है जहां तक हमारे सेन्ट्रल बैंक शाखा की बात है- तो पेंशनरों की हर संभव सहायता करने के लिए हमारी शाखा तत्पर है। इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा 4 वरिष्ठ पेंशनरों को शाल श्रीफल से तथा 18 नवीन पेंशनरों का माल्यार्पण से सम्मान किया गया।
सम्मेलन में गुप्तेश्वर वर्मा, कृष्णा प्रसाद यादव, भीमसेन यादव तथा ब्लाक स्तर के तमाम रिटायर्ड पेंशनर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button