चिटफंड कंपनी बीएन गोल्ड का एक और आरोपी डायरेक्टर पुलिस के हत्थे चढ़ा.. निवेशकों से 5 करोड़ 53 लाख की ठगी का मामला
(अलीम मिर्जा) : मुंगेली । थाना सरगांव थाना सरकार के अंतर्गत चिटफंड कंपनी एंड गोल्ड कंपनी के डायरेक्टर के द्वारा प्रार्थी हेप्सिबा मसीह को रकम दोगुना करने का झांसा देकर ₹38000 नगद एवं 2081निवेशकों से कुल 55322722 रुपए की धोका करने पर थाना सरगांव में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया ।
बी.एन.गोल्ड चिटफंड कंपनी के आरोपी डायरेक्टर विपिन यादव को माननीय सीजेएम न्यायालय मुंगेली से प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
वर्तमान में अब तक बी.एन.गोल्ड कंपनी के कुल 10 डायरेक्टरों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। गिरफ्तारी के पश्चात थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 262/16 धारा 420, 34 भादवि 3,4,5,6 चिटफंड अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज की ।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डनसेना, उपनिरीक्षक बी.आर. साहू, आरक्षक उमेश सोनवानी, चारूचन्द्र नेताम, युगल किशोर उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।