देश

ट्रेन पलटाने की एक और साजिश नाकाम, रेलवे ट्रैक पर रखा मिला गैस सिलेंडर..

ट्रेन पलटाने की एक और साजिश नाकाम हो गई है। इस बार कानपुर के महाराजपुर इलाके में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखा मिला है।

लोको पायलट ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए सिलेंडर से टकराने से पहले ही ट्रेन रोक दी और हादसा होने से बचा लिया। जिस जगह ट्रैक पर सिलेंडर रखा था वह लूप लाइन है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रविवार को सुबह 5.55 बजे कानपुर से प्रयागराज जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को लूप लाइन में कानपुर सेंट्रल और फतेहपुर स्टेशनों के बीच प्रेमपुर के पास छोटा (5 किलो) खाली गैस का सिलेंडर रखा दिखा।

लोको पायलट ने सतर्कता दिखाई और सिलेंडर को देखते ही ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इससे सिलेंडर से काफी ही ट्रेन रुक गई। लोको पायलट ने एक मिनट बाद ही कंट्रोल को घटना की सूचना दे दी।

इसके बाद मौके पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहुंची। डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया। सिलेंडर से लेकर आसपास के इलाके में डॉग स्क्वायड के साथ जांच की गई। रेलवे ने घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच के निर्देश जारी किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जेटीटीएन मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज की ओर चली थी। ट्रेन सरसौल स्टेशन के आगे प्रेमपुर स्टेशन पर लूप लाइन से गुजरने लगी तो लोको पायलट देव आनंद गुप्त और सहायक लोको पायलट सीबी सिंह ने सिग्नल से कुछ दूरी पर एक सिलेंडर रखा देखा।

उन्‍होंने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। ट्रेन, सिलेंडर से पहले ही खड़ी हो गई। सूचना पर रेलवे के आईओडब्ल्यू, आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी सिंह, जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह भी मौके पहुंचे। जांच के बाद खाली सिलेंडर को ट्रैक से हटा दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने पुलिस और सुरक्षा बल से पूरी घटना की रिपोर्ट तलब की है।

Related Articles

Back to top button