सूदखोर से परेशान एक और किसान ने दी अपनी जान….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में सूदखोरी से परेशान होकर एक किसान ने जहर पीकर अपनी जान दे दी। किसान के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने कर्ज चुकाने के बावजूद सूदखोर द्वारा लगातार धमकी और दबाव बनाए जाने की बात लिखी है।
भरनी गांव के 56 वर्षीय किसान बृजभान सिंह बिंझवार ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। घटना 15 जनवरी की है, जब बृजभान अपने खेत पर गए थे और देर रात तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश की तो वे खेत के पास एक कमरे में बेसुध पड़े मिले।
बृजभान को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी जेब से मिले सुसाइड नोट ने सबको झकझोर दिया।
सुसाइड नोट में बृजभान ने लिखा कि पेंडारी गांव के ज्वाला प्रसाद खांडे से उन्होंने 90 हजार रुपये कर्ज लिया था। यह कर्ज लौटाने के बावजूद ज्वाला खांडे 3 लाख रुपये की मांग कर रहा था।
परिजनों ने बताया कि : ज्वाला ने 90 हजार रुपये का कर्ज दिया था, जिसे हमने चुका दिया। लेकिन वह 3 लाख रुपये ब्याज मांग रहा था। इसी वजह से वह हमें और बृजभान को लगातार धमकाता था।
बताया जा रहा है कि सूदखोर ज्वाला ने किसान की तीन एकड़ जमीन के कागजात अपने पास रख लिए थे। बृजभान अपने धान की फसल भी सोसाइटी में नहीं बेच पाए और उन्हें मजबूर होकर बिचौलियों को फसल बेचनी पड़ी।
पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर आरोपी ज्वाला प्रसाद खांडे को गिरफ्तार कर लिया है।