यूपी में मुजफ्फरनगर जैसा एक और कांड, अब संभल में टीचर ने हिंदू बच्चे को मुसलमान छात्र से पिटवाया
(शशि कोन्हेर) : मुजफ्फरनगर के चर्चित थप्पड़ कांड जैसा ही एक मामला अब संभल में सामने आया है। पांचवी कक्षा के एक हिंदू छात्र को प्रश्न का उत्तर न दे पाने पर उसे भरी कक्षा में मुस्लिम बच्चे से पिटवाया गया। पीड़ित छात्र के पिता ने आरोपी शिक्षिका और आरोपी छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
टीचर के खिलाफ धर्म और जाति के आधार पर दुश्मनी बढ़ाने की धाराओं में केस दर्ज कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर घटना को मुज्फ्फरनगर की घटना की प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है। मुजफ्फरनगर में हिंदू टीचर ने मुस्लिम बच्चे को हिंदू बच्चों से पिटवाया था।
इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो में टीचर को मुस्लिम समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करते हुए भी दिखाया गया था। एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने उस मामले पर राज्य सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है। मुजफ्फरनगर के मामले में हालांकि टीचर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
संभल में ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव सिरोली निवासी नितिन कुमार त्यागी का बेटा दुगावर गांव के सेंट ऐंथोनी स्कूल में पांचवीं का छात्र है। आरोप है कि मंगलवार को शिक्षिका शाईस्ता ने कक्षा में उनके बेटे से कोई प्रश्न पूछा। वह इसका जवाब नहीं दे सकता तो शिक्षिका ने कक्षा में ही पढ़ने वाले एक मुस्लिम छात्र से उसे कई थप्पड़ लगवाए।
इस घटना से आहत छात्र बुधवार को स्कूल नहीं गया और गुमसुम पड़ा रहा। परिजनों ने पूछताछ की उसने परिजनों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। परिजन बुधवार को छात्र को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी शिक्षिका व छात्र के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर शिक्षिका शाईस्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बारे में एएसपी श्रीशचंद्र के कहना है कि असमोली थाना क्षेत्र के सेंट ऐंथोनी स्कूल में शिक्षिका द्वारा दूसरे बच्चे से छात्र को पिटवाने का प्रकरण सामने आया था। पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर शिक्षिका शाइस्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए (धर्म, जाति आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुँचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है शिक्षिका को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है।