देश

स्‍पाइस जेट के एक और विमान की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग, 17 दिनों में सातवीं घटना

(शशि कोन्हेर) :कांडला से मुंबई जाने वाले स्‍पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों के मुताबिक स्पाइसजेट के क्यू400 विमान ने मंगलवार को मुंबई हवाईअड्डे पर 23,000 फुट की ऊंचाई पर विंडशील्ड में दरार आने के बाद प्राथमिकता के आधार लैंडिंग की। पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी की यह कम से कम सातवीं घटना है।

नवीनतम घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्पाइसजेट ने कहा इस बारे में स्पाइसजेट प्रवक्ता ने बताया कि 5 जुलाई 2022 को स्पाइसजेट Q400 विमान SG 3324 (कांडला-मुंबई) का संचालन कर रही थी, इस दौरान FL230 पर P2 साइड विंडशील्ड आउटर पेन में दरार आ गई। विमान को मुंबई में सुरक्षित उतारा गया है।

इससे पहले मंगलवार को स्पाइसजेट के एक विमान में तकनीकी खराबी के चलते पाकिस्तान में विमान की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली से दुबई जा रही SG-11 फ्लाइट का रूट डायवर्ट किया गया। इस विमान की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग की गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। दूसरा विमान कराची भेजा गया है, जो यात्रियों तो लेकर दुबई जाएगा।

बताया जा रहा है कि विमान के इंडिकेटर लाइट में कुछ दिक्कत आ गई थी, जिसकी वजह से इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी थी। अधिकारियों ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) मंगलवार को हुई दो घटनाओं के साथ पिछली पांच घटनाओं की जांच कर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि स्पाइसजेट की कांडला से मुंबई उड़ान 23,000 फीट की ऊंचाई पर थी, तभी विंडशील्ड का बाहरी फलक टूट गया।

DGCA ने बयान जारी कर बताया कि स्पाइसजेट विमान के क्रू ने देखा कि फ्यूल टैंक का इंडिकेटर फ्यूल की मात्रा को तेजी से घटता दिखा रहा था। इसके बाद चेकिंग में कुछ गड़बड़ नहीं मिली, टैंक में भी कहीं से कोई लीक नहीं दिखा। लेकिन इंडिकेटर फिर भी ईधन कम दिखा रहा था। इसलिए विमान को कराची में लैंड कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button