Uncategorized

एक और पूरा तुर्की भूकंप से खेल रहा तबाही.. वही आतंकियों ने उठाया फायदा, जेल से फरार हुए 20 दहशतगर्द

(शशि कोन्हेर) : तुर्की में सोमवार को आए भूकंप ने सीरिया में भी भारी तबाही मचाई है. सीरिया में अब तक 3100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 1,444 लोगों की मौत सरकार द्वारा नियंत्रित इलाके में हुई. जबकि विद्रोहियों के कब्जे वाले सीरियाई क्षेत्र में 733 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

सीरिया में भूकंप से सैकड़ों इमारतें भी तबाह हो गईं. इस दौरान उत्तर पश्चिमी सीरिया की एक जेल की भी दीवार गिर गईं. इसके बाद जेल में कैदियों ने विद्रोह कर दिया. बताया जा रहा है कि भूकंप का फायदा उठाकर IS के 20 आतंकी फरार हो गए.

तुर्की सीमा के पास राजो में जेल में करीब 2000 कैदी बंद हैं. इनमें से लगभग 1,300 IS आतंकी हैं. जेल में कुर्द लड़ाके भी हैं. इस जेल पर तुर्की समर्थक गुट का नियंत्रण है. तुर्की में आए भूकंप का असर राजो पर भी हुआ. जेल की दीवारें गिर गईं. इसके बाद यहां जेल में बंद कैदियों ने विद्रोह शुरू कर दिया और जेल के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया.

समाचार एजेंसी AFP ने जेल के अधिकारी के हवाले से बताया कि 20 IS आतंकी इस दौरान भागने में सफल रहे. इससे पहले दिसंबर में IS ने रक्का में एक सिक्योरिटी कॉम्प्लेक्स पर हमला किया था. यह हमला जेल में बंद  IS आतंकियों को छुड़ाने के लिए किया गया था. इस हमले को नाकाम करने में 6 कुर्द लड़ाके मारे गए थे. सीरिया में 2011 से गृह युद्ध चल रहा है. इनमें करीब 5 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सीरिया की आधी आबादी को अपना घर छोड़ना पड़ा है. इनमें से कई ने तुर्की में शरण ले रखी है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button