बिलासपुर

एन्टी क्राइम यूनिट जीआरपी के हत्थे चढ़ी, ट्रेन में गांजा की तस्करी करने वाली महिला…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – नए रेल एसपी के निर्देश पर बनाये गए एन्टी क्राइम यूनिट जीआरपी की टीम ने ट्रेन में गांजा तस्करी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4-5 से गांजा तस्कर से 6 किलो गांजा बरामद किया गया है।

ट्रेनों में गांजा तस्करी को रोकने के लिए  जीआरपी की टीम सतत प्रयास कर रही है। टीम लगातार स्टेशन व प्लेटफार्म में जांच कर रही है जिसके नतीजे भी सामने आ रहे है।
इसी कड़ी में बिलासपुर जीआरपी की एन्टी क्राइम यूनिट की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की टिटलागढ़ पैसेंजर में एक महिला बैग में मादक पदार्थ गांजा रखी हुई है सूचना मिलते ही अमला सतर्क हो गया। ट्रेन बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 में जैसे ही पहुँची महिला को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब देने लगी, टीम ने उसके बैग की तलासी ली तो उसमें 06 किलो गांजा बरामद हुआ।38 वर्षीय महिला शकुंतला बाई ग्राम शेरो थाना डभरा ज़िला जाँजगीर चाँपा की रहने वाली है। आरोपी महिला के खिलाफ जीआरपी ने धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई की है।

इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान एस आर पी  रेल रायपुर , उप. पु.अधी. रेल रायपुर उप. नि. डी. एन श्रीवास्तव आर.लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति , राजा दुबे, संतोष राठौर का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button